Ayushman Card Benefits
आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी कार्ड क्या हैं ?
Digital Health Id Card :-
Ayushman Bharat Digital Mission :- हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सरकार द्वारा 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना के तहत देश के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। नागरिकों को हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान कि जाएगी ।
इस Health Id Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस स्टोर होगा । और अगर नागरिक किसी भी डॉक्टर के पास जाता है तो वह डॉक्टर नागरिक की सहमति के बाद ही उसका डाटा देख सकेगा। डेटाबेस में नागरिक की सभी प्रकार की दवाइयों की डिटेल्स रहेगी ।
अब देश के नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से साथ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उसे सिर्फ अपना हेल्थ आईडी कार्ड साथ रखना होगा । इसके अलावा इस मिशन के तहत देश के जितने भी हॉस्पिटल है और जितने भी डॉक्टर हैं उनकी सारी जानकारी इसमें स्टोर की जाएगी और नागरिक अपना घर बैठे ही डॉक्टर से परामर्श भी प्राप्त कर सकेंगे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकेंगे।
आयुष्मान हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं :-
आयुष्मान हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है साईट : healthid.ndhm.gov.in/register
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगर आप आधार से Registration करना चाहते है तो VIA Aadhar Card पर क्लिक करेंगे अगर आप Driving Licence से Registration करना चाहते है तो VIA Driving Licence Par Click करेंगे।
उसके बाद नया पेज खुल जाएगा आपको जानकारी भर देनी है और otp से वेरिफाई कर देना है।
अगर आप आधार कार्ड से registration कर रहे है तो otp भरने के बाद आपकी आधार कार्ड वाली सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
उसके बाद आपको @NDHM लिखा बॉक्स मिलेगा उसके आगे आपको अपनी पसंद की Id जेनरेट करनी है। वही आपकी हेल्थ आईडी होगी।
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनाएं
healthid.ndhm.gov.in/register पोर्टल के माध्यम से
आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी कार्ड का क्या फायदा है?
हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के बाद सभी हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल हो जाएंगे। जिसके फलस्वरूप आपको पुरानी दवाइयों के रिपोर्ट्स साथ रखने की जरूरत नहीं है।