Family Id Se Ayushman Card kaise Banaye :- अगर आप हरियाणा के निवासी है और आपकी परिवारिक सालाना आय 180000 से कम है तो आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। क्योंकि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों के आयुष्मान लिस्ट में नाम आ गए हैं।
Check Name In Ayushman Card List
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट जारी हो गई हैं लेकिन बात आती है की आपको अपना नाम कैसे देखना है लिस्ट में तो चलिए हम आपको बताते हैं। हरियाणा में आयुष्मान कार्ड की जो नई लिस्ट जारी हुई है वो फैमिली आईडी के आधार पर हुईं है । और इस लिस्ट में सभी पात्र परिवारों के नाम आ गए हैं। सरकार ने इस लिस्ट को सीधा पोर्टल पर अपलोड किया है अगर आपको अपना नाम लिस्ट में चेक करना है तो आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जा कर चेक करवाना होगा।
अगर आप खुद घर बैठे लिस्ट देखना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको SETU.PMJAY.GOV.IN पर अपने आप को Register करना होगा। फिर ही आप इस पोर्टल को login कर पाएंगे और लिस्ट देख पाएंगे।
Check Ayushman Card by Family ID
- सबसे पहले Register पर क्लिक करें।
- उसके बाद पूछी गई जानकारी भरें और फिर आधार से KYC Complete करें।
- उसके बाद आपकी आईडी को पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा।
- और फिर आप मोबाइल No से पोर्टल को login कर पाएंगे।
Family Id Se Ayushman Card kaise Banaye
आयुष्मान कार्ड में आपका नाम आ जाता है तो आप 2 तरह से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं
- 1 तो आप अपने नजदीक सीएससी सेंटर पर जा कर ।
- 2 आप खुद पोर्टल को login कर कर।
अगर आप खुद बनाने चाहते है तो उसके लिए आप हमारी इस वीडियो को देख सकते हैं
Ayushman Card (Family Id Se Ayushman Card kaise Banaye)
अगर आपका अब भी लिस्ट में नाम नही आया तो क्या करें और नाम ना आने के क्या कारण हैं।
सबसे पहले तो अगर आप ITR (Income Tax Return) भरते हैं तो आपका लिस्ट में नाम नहीं आएगा। और अगर आपकी फैमिली आईडी में पहले आय ज्यादा वेरिफाई हो गई थी और उसके बाद अपने आय कम करवाई है तब भी आपका इस लिस्ट में नाम नहीं आया होगा।
Aad New Name In Ayushman Card (Family Id Se Ayushman Card kaise Banaye)
अब बात आ जाती हैं की हमरा लिस्ट में नाम नहीं आया तो कैसे आएगा, उसके लिए हम बताना चाहेंगे की अगर आप Income Tax Payee है तो आपका नाम कभी नहीं आएगा। और दूसरा पहले इनकम ज्यादा की वजह से नहीं आया तो उसके लिए आपको तोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अगली लिस्ट में नाम आ जाएगा।
इसी प्रकार की सरकती स्कीम और सरकारी जॉब की जानकारी के लिए आप हमारे What App Group or Telegram Group से जोड़ सकते है लिंक नीचे दिया गया हैं
Importanat Links
Telegram Group | Click Here |
BPL Ration Card Download | Click Here |
Haryana Ayushman Card List ?
Check Ayushman Card Through Family id Go to Direct Link setu.pmjay.gov.in
how to check ayushman card by family id haryana ?
Haryana Ayushman Card Check by Family Id Go to the website setu.pmjay.gov.in
Check Ayushman Card Eligibilty By Family ID?
Check Ayushman Card Eligibility go the Official Website setu.pmjay.gov.in
2 thoughts on “Check Ayushman Card 2023 : Family Id Se Ayushman Card kaise Banaye”