हरियाणा सरकार ने प्रदेश के BPL और AAY कार्ड धारको को नए वर्ष पर तोहफा देते हुए ऐलान किया है की उनको राशन के साथ साथ सरसों के तेल के लिए मिलने वाली राशी 250 रुपए की 50 रुपए बढोतरी कर दी गई है | यह लाभ हरियाणा में 31.47 लाख परिवारों को मिलेगा |
डिप्टी सीएम जिनके पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभाव भी है ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की हितेषी है और उनके उत्थान के लिए समय-समय पर आवश्यकतानुसार कदम उठाती रहती है। डिप्टी सीएम ने मंजूरी देते हुए तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश भी दिए।
फरवरी में मिलने शुरू होंगे
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाया और एएसआई बीपीएल परिवारों के राशन में दिए जाने वाले सरसों के तेल की राशि को बढ़ाने से संबंधित फाइल पर तुरंत हस्ताक्षर करके मंजूरी दे दी है साथ ही उन्होंने अगले महीने फरवरी 2023 से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।
कैसे मिल पाएगा पैसा
अगर आप भी बीपीएल या AAY राशन कार्ड धारक है तो आपको अभी अपनी फैमिली आईडी में बैंक खाता अपडेट कर लेना है। अगर अपने अपनी फैमिली आईडी में बैंक खाता नहीं दिया है तो नहीं आएंगे पैसे।
ध्यान दें फैमिली आईडी में जो मुखिया होगा उसके बैंक खाते में आएंगे सरसों तेल के पैसे, आपको अपनी फैमिली आईडी में मुखिया का बैंक खाता देना जरूरी हैं। और साथ में फैमिली आईडी में AAY और BPL Ration card नंबर दिया होना चाहिए।
BPL और AAP राशन कार्ड धारको को मिल रहें है 80000 रुपए
1 thought on “हरियाणा BPL और AAY कार्ड धारकों को मिलेंगे 300 रुपये जाने कैसे करना है आवेदन”