हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने जीवीएम महिला कॉलेज के ड्रीम प्रोजेक्ट इंद्रधनुष सभागार का लोकार्पण करते हुए कहा कि ₹180000 वार्षिक तक की आय वाले परिवारों की बेटियों को स्नातकोत्तर तक की शिक्षा निशुल्क दिलाएगी हरियाणा सरकार। और इतना भी कहा कि बेटियां भले ही निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करें अथवा राजकीय संस्थानों में शिक्षा ले। बेटियों की शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कहा कि बहन बेटियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए प्रति 20 किलोमीटर क्षेत्र में कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं और अब तक डेढ़ सौ कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं। और जहां यह सुविधा नहीं है वहां बेटियों को 150 किलोमीटर तक निशुल्क बस पास की सुविधा दी गई है इसके लिए स्पेशल डेढ़ सौ महिला बसें चलेंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है जिसमें सुषमा स्वराज और कल्पना चावला एक बड़ा उदाहरण है सुषमा स्वराज जिनके नाम पर प्रदेश सरकार ने ₹500000 की राशि के बेस्ट वूमेन अवार्ड की घोषणा की है उन्होंने कल्पना चावला का उदाहरण भी देते हुए कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।